रांची: विधानसभा अध्यक्ष के न्यायाधिकरण में बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) के खिलाफ दर्ज दल बदल मामले में अब मेरिट के आधार पर 17 मई को सुनवाई होगी।
सुनवाई 12:30 बजे से होगी। उन्होंने सुनवाई के लिए दोनों पक्षों के प्रस्तावित 14 में से आठ बिंदु भी तय कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दल बदल से संबंधित शिकायतों के आधार पर चार मामले स्पीकर रविंद्रनाथ महतो के न्यायाधिकरण में दर्ज कराए गए हैं।
अब उन पर दल बदल के तहत सुनवाई की जाएगी
ये शिकायतें पूर्व विधायक राजकुमार यादव, बंधु तिर्की और विधायक भूषण तिर्की, दीपिका पांडे सिंह और प्रदीप यादव ने दर्ज कराई हैं।
इन मामलों में अब तक सुनवाई के बाद स्पीकर ने नौ मई को बाबूलाल की ओर से प्रारंभिक आपत्ति को खारिज कर दिया है। अब उन पर दल बदल के तहत सुनवाई की जाएगी।