झारखंड

राज्य में महंगाई चरम पर, लोग परेशान, घर चलाना हो रहा मुश्किल

महंगाई बढ़ रही है लेकिन प्राइवेट नौकरी करने वालों के पैसे नहीं बढ़ रहे हैं

रांची: राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में महंगाई चरम पर है। क्या खास, क्या आम लोग सब बढ़ती महंगाई से परेशान हैं।

एक ओर जहां खाद्य पदार्थो के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वहीं दूसरी ओर सब्जियों के दाम में भी लगातार बढ़ रहे है।

पहले ही पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों ने लोगों की कमर तोड़ दी है। दूसरी ओर रांची सहित पूरे राज्य में छठ महापर्व को लेकर फलों की कीमतों में गुरुवार को काफी बढ़ोतरी देखने को मिली।

क्या कहते हैं लोग

लालपुर डिस्टलरी बाजार में सब्जी खरीद रही प्रियंका देवी ने कहा कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि परेशानी दिन पर दिन बढ़ रही है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

महंगाई बढ़ रही है लेकिन प्राइवेट नौकरी करने वालों के पैसे नहीं बढ़ रहे हैं। इससे घर चलाना मुश्किल हो गया है।

नागा बाबा खटाल के समीप सब्जी खरीद रही नेहा देवी ने कहा कि इसी तरह महंगाई बढ़ती रही तो लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा।

सब्जी, फल,गैस, खाद्य पदार्थ सभी के दाम आसमान छू रहे हैं। डेली मार्केट फल मंडी में फल खरीद रही संगीता देवी ने बताया कि फलों के दाम काफी बढ़ गए हैं।

इसके अलावा महंगाई हर चीज में बढ़ रही है। लोग परेशान हैं। केंद्र और राज्य सरकार दोनों को महंगाई कम करने के लिए पहल करनी चाहिए, जिससे लोगों को राहत मिले।

हरमू रोड के बमबम सिंह ने बताया कि लगातार महंगाई बढ रही है। सब्जी, फल, खाद्य पदार्थ, पेट्रोल सहित अन्य वस्तुएं के दाम बढ़ रहे हैं। घर चलाने में काफी परेशानी हो रही है।

झारखंड में फलों के दाम (प्रति किलो)

सेब 120 रुपये

कश्मीरी सेब 120 रुपये

अनार 150 रुपये

संतरा 80 रुपये

केला 70 रुपये दर्जन

कीवी 25 रुपये पीस

बेर 50 रुपये

अंगूर 140 रुपये

तरबूज 30 रुपये

खाद्य पदार्थों के दाम (रुपये प्रति किलो)

मोटा उसना चावल 40 रुपये

पतला उसना 55 रुपये

मोटा अरवा 27 रुपये

पतला अरवा चावल 50 रुपये

गेहूं 19 रुपये

लोकल आटा 30 रुपये

स्पेशल आटा 36 रुपये

मूंगफली 140 रुपये

अरहर दाल 96 रुपये

उड़द दाल 100 रुपये

मूंग दाल 95 रुपये

चना 65 रुपये

गुड़ 50 रुपये

चीनी 45 रुपये

काबुली चना 90 रुपये

सरसों तेल 185 रुपये प्रति लीटर

रिफाइंड 145 रुपये प्रति लीटर

सब्जियों के दाम (प्रति किलो)

सुटी (जोकि मुनगा) 100 रुपये

कटहल 50 रुपये

आलू 15-20 रूपये

प्याज 20-25 रुपये

सेम 20 रुपये

हरा मटर 25 रुपये

फूल गोभी 30 रुपये

बंद गोभी 30 रुपये

गाजर 30 रुपये

खीरा 30 रुपये

फ्रेंचबीन 50 रुपये

लहसुन 120 रुपये

अदरक 80 रुपये

हरी मिर्च 70 रुपये

कद्दू 20 रुपये

शिमला मिर्च 60 रुपये

बैगन 20 रुपये

करेला 60 रुपये

भिंडी 60 रुपये

मूली 20 रुपये

परवल 120 रुपये

धनिया पत्ता 60 रुपये

टमाटर 20 रुपये

पेट्रोल के दाम

पेट्रोल 108.91 रुपये

डीजल की कीमत 102. 21

सिलिंडर गैस घरेलू 1007

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker