रांची: IPS अधिकारी अनुराग गुप्ता (IPS officer Anurag Gupta) को गुरुवार को DG रैंक में प्रोन्नति मिल गई।
साथ अनुराग गुप्ता को DG ट्रेनिंग के पद पर पदस्थापित किया गया है।
इससे पहले अनुराग गुप्ता ADG ट्रेनिंग (ADG Training) के पद पर पदस्थापित थे।
अनुराग गुप्ता 1990 बैच के IPS अधिकारी हैं। इससे संबंधित सूचना राज्य सरकार ने गुरुवार को जारी कर दी है।