झारखंड विधानसभा : लंबोदर महतो ने कहा- 189 डॉक्टरों की जरूरत, लेकिन बोकारो में सिर्फ 78 डॉक्टर

0
17
Lambodar Mahto
Advertisement

रांची: आजसू विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि बोकारो जिले में 189 डॉक्टरों की जरूरत है, जबकि इनमें से 100 हैं ही नहीं। सिर्फ 78 डॉक्टरों के भरोसे जिले की चिकित्सा व्यवस्था है।

उन्होंने कहा कि झुमरा पहाड़ और चतरोचट्टी में पदस्थापित सरकारी डॉक्टर अपनी पोस्टिंग के बाद एक बार भी वहां नहीं गये।

साड़म में 14 साल में पीएचसी का भवन बन कर तैयार नहीं हुआ है। पीएचसी करमार में 2 साल पहले जैसे-तैसे भवन तो तैयार हो गया, लेकिन न डॉक्टर की पोस्टिंग की गयी है और न पारा मेडिकल स्टॉफ की।

उन्होंने कहा कि सीएचसी कसमार में 7 डॉक्टरों का पद है, जिसमें से पांच खाली है। दो डॉक्टरों में से एक ने मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी प्रतिनियुक्ति करवा ली है। उनकी प्रतिनियुक्ति को जल्द रद्द किया जाये।