रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 17वें दिन शुक्रवार को सदन में मंत्री जोबा मांझी ने सदन में कहा है कि एसटी क्षेत्र में लैंड बैंक को खत्म किए जाने को लेकर सरकार विचार करेगी।
विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने सदन में यह मांग उठाते हुए कहा कि सरकार लैंड बैंक को निरस्त कर व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर की गैरमजरूआ भूमि का सरकारी स्तर से सर्वे कराकर पट्टा देने की घोषणा करे।
विष्णुगढ़ को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग
विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड को पूर्ण रूप से अनुमंडल का दर्जा देने की मांग की।
उन्होंने कहा कि प्रखंड अनुमंडल बनने की अहर्ता पूरी करता है। 2015 से ही वहां एसडीपीओ बैठते हैं। इस पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि आयुक्त से अनुशंसा आने के बाद सरकार इस पर फैसला लेगी।
दुमका में हाई कोर्ट की बेंच स्थापित करने की मांग
विधायक प्रदीप यादव ने दुमका में हाई कोर्ट की बेंच और शिक्षा एवं कल्याण निदेशालय की स्थापना की मांग की। उन्होंने कहा कि यह मांग सालों से हो रही है।
इस पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इसे लेकर चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में जल्द बैठक आयोजित कराई जाएगी।