रांची: ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने सहित अन्य मांगों को लेकर झारखंड वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
इस संबंध में साहू ने सोमवार को बताया कि मोर्चा ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन, छोटे व्यापारियों, दुकानदारों का दस लाख रुपये तक की ऋण माफी सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहा है। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है।
उन्होंने कहा कि चालू विधानसभा सत्र के 20 मार्च तक अगर हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की जाती है तो वह 23 मार्च से राजभवन के समक्ष तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
इस दौरान मोर्चा के लोग धरना भी देंगे। उन्होंने कहा कि इसे लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री, एसडीओ को पत्र भेजा गया है।