रांची: राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर झारखंड से कई ट्रेनों के नियमित परिचालन करने की मांग की।
उन्होंने हटिया-हडपसर (पुणे),रांची लोकमान्य तिलक (मुंबई) वाया लोहरदगा-टोरी-डाल्टनगंज-गढ़वा-रेणुकूट, हटिया-मदुरई एक्सप्रेस (वाया चेन्नई), रांची-वाराणसी जनशताब्दी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस (रांची-हावड़ा) के शीघ्र परिचालन की मांग की। साथ ही उन्होंने रेल मंत्री को हटिया-सूरत स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए धन्यवाद दिया।
झारखंड के रेल यात्री काफी लाभान्वित होंगे
पोद्दार ने कुछ विशेष ट्रेनों के विस्तार की भी रेल मंत्री से मांग की। इनमें झारखंड स्वर्ण जयंती ट्रेन का जयपुर तक, धरती आबा एक्सप्रेस का नागरकोविल जंक्शन (कन्याकुमारी) तक, रांची-वाराणसी इंटरसिटी को लखनऊ तक एवं रांची वाराणसी को गोरखपुर (साप्ताहिक) तक विस्तार करने की मांग शामिल है। महेश पोद्दार ने झारखंड से चलने वाली ट्रेनों के भी पुनः परिचालन की मांग की है।
इनमें टाटा-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस को एसी एवं स्लीपर बोगियों के साथ सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में चलाने की मांग है।
रेल मंत्री ने सांसद की सारी मांगों पर गंभीरता से विचार कर उन्हें इसके क्रियान्वयन का आश्वासन भी दिया है। महेश पोद्दार ने कहा कि इन ट्रेनों के परिचालन एवं विस्तार से झारखंड के रेल यात्री काफी लाभान्वित होंगे।