रांची: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने पांच अप्रैल को झारखंड सहित बिहार, पश्चिम बंगाल और असम बंद का ऐलान किया है।
भाकपा माओवादी केंद्रीय कमेटी और पूर्वी रीजनल ब्यूरो के सदस्य अरुण कुमार भट्टाचार्य उर्फ कबीर उर्फ कंचन दा की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने यह बंद बुलाया है।
झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।
आशंका जताई गई है कि नक्सली बंद के दौरान नक्सली पुलिस बलों पर हमले की साजिश को भी अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में उन्हें अलर्ट रहने को कहा गया है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है
आईजी अभियान एवी होमकर ने बताया कि बंद को लेकर सभी एसपी को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।
बंद के दौरान रेलवे को भी विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। एक्सप्रेस ट्रेनों के आगे पायलट ट्रेन चलाने को भी कहा गया है। हाईवे और सार्वजनिक स्थलों पर भी पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।