JMM के विधायकों को तीन बसों में ले जाया जा रहा छत्तीसगढ़: निशिकांत दुबे

News Alert
1 Min Read

रांची: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने शुक्रवार को ट्विट किया कि ‘JMM के सूत्रों के मुताबिक तीन बसों से विधायकों को छत्तीसगढ़ के बारामुदा ले जाया जा रहा है। मैं भाजपा, एजेंसी के साथ-साथ अब झामुमो की सूचना भी लगातार देता रहूंगा’।

Election Commission और ED जैसी केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई और फैसलों की सूचनाएं देने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे एक बार फिर हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ प्राफिट मामले को लेकर हमला किया है।

हेमंत सोरेन ने 36 तरह के केस दर्ज करवाये

चुनाव आयोग का पत्र राजभवन पहुंचने पर निशिकांत ने कहा कि झारखंड में अब चुनाव ही एकमात्र विकल्प है।

उन्होंने कहा कि उनके ऊपर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने 36 तरह के केस दर्ज करवाये और आज मुख्यमंत्री की कुर्सी और हेमंत सोरेन में 36 का आंकड़ा होता नजर आ रहा है। राज्य में लोकतंत्र की लड़ाई लड़ हमने जीत की तरफ कदम रखा है।

Share This Article