रांची: भाषा-संस्कृति (language culture) के संरक्षण को लेकर तीन सितम्बर को कुंजबन के तत्वावधान में चुटिया में करम पूर्व संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
दोपहर तीन बजे से देर रात तक कार्यक्रम होगा। करम संस्कृति (Karam culture) पर विमर्श होगा। साथ ही अखाड़ा बचाव का संदेश भी दिया जायेगा।
मौके पर पदमश्री मुकुंद नायक ने कहा कि झारखंडी सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करना हमारा सबसे बड़ा दायित्य है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए मनपुरन नायक, धनजू नायक, छत्रधारी महतो, गुना तिर्की, रूपेश केसरी, केसी, सूरज मुंडा, कालेश्वर साहू, Kaushal Keshari आदि सदस्य जुटे हुए हैं।