Latest Newsझारखंडकिडनी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लालू प्रसाद को AIIMS-दिल्ली ले...

किडनी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लालू प्रसाद को AIIMS-दिल्ली ले जाया गया

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: चारा घोटाले में रांची में सजा भुगत रहे राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को किडनी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंगलवार शाम लगभग छह बजे विशेष विमान से उनकी बेटी मीसा भारती उन्हें अपने साथ दिल्ली स्थित एम्स ले गयीं।

रिम्स के मेडिकल बोर्ड की सलाह पर उन्हें दिल्ली ले जाया गया। राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने ‘पीटीआई भाषा’ को यहां विधानसभा परिसर में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव को उनकी बेटी मीसा भारती अपने साथ विशेष विमान से दिल्ली ले गयीं जहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनका इलाज होगा।

इससे पहले मेडिकल बोर्ड की बैठक से निकलने के बाद रिम्स निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव की स्थिति खराब होती जा रही है।

उनके हृदय एवं गुर्दार (किडनी) पर असर हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी इलाज के लिए उन्हें एम्स दिल्ली भेजा गया था। एक बार फिर उन्हें उच्चतर इलाज के लिए एम्स दिल्ली भेजा जा रहा है।

राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में मंगलवार को मेडिकल बोर्ड की बैठक में लालू प्रसाद यादव को दिल्ली भेजने पर फैसला लिया गया। बोर्ड ने पाया कि लालू यादव का क्रिएटिनिन स्तर बढ़ता जा रहा है और वह नियंत्रित नहीं हो पा रहा है।

लालू यादव के साथ ही चारा घोटाले में सजा भुगत रहे राजद के पूर्व सांसद आरके राणा को भी दिल्ली ले जाने की तैयारी है जिसके लिए रिम्स ने अनुशंसा कर दी है। लेकिन अभी उन्हें दिल्ली ले जाने की व्यवस्था नहीं हो सकी है।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और आरके राणा की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए रिम्स प्रबंधन के द्वारा बनाये गये मेडिकल बोर्ड ने मंगलवार को एक आपातकालीन बैठक की जिसमें लालू के मुख्य चिकित्सक डॉ. विद्यापति के साथ रिम्स के निदेशक और अधीक्षक भी मौजूद थे।

आर के राणा ऑक्सीजन की कमी हो रही है जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर

इस निर्णय की जानकारी चिकित्सकों ने जेल प्रबंधन को दी जिसने लालू को दिल्ली ले जाने की इजाजत आनन फानन में दे दी।

वहीं पूर्व सांसद आरके राणा को लेकर रिम्स ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख डॉक्टर प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि पूर्व सांसद आर के राणा के पेट और लीवर में पानी भर गया है। इस वजह से उन्हें ऑक्सीजन की कमी हो रही है जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

डॉक्टर प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि आरके राणा जिस स्थिति में हैं, वैसी स्थिति को चिकित्सा क्षेत्र में कई अंगों का काम नहीं करना माना जाता है।

डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का क्रिएटिनिन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया है।

इस बीच डॉक्टर विद्यापति ने बताया कि लालू यादव शूगर, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट के बढ़ने, यूरिक एसिड का बढ़ने तथा मस्तिष्क से सम्बन्धित बीमारियों से ग्रस्त हैं।

उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं लालू कमजोर प्रतिरोधक क्षमता, दाहिने कंधे की हड्डी में दर्द, पैर की हड्डी की समस्या तथा दृष्टि दोष से भी ग्रस्त हैं। उनकी किडनी की स्थिति चौथे यानी अंतिम चरण में है।

रिम्स और जेल से अनुमति मिलने के बाद लालू यादव को लेने के लिए बेटी मीसा भारती के साथ भोला यादव रिम्स पहुंचे।

इससे पूर्व इस वर्ष 21 फरवरी को चारा घोटाले के तहत डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये के गबन के मामले में दोषी करार दिये गये राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख 73 वर्षीय लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने पांच वर्ष की कैद एवं साठ लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनायी थी जिसके चलते एक बार फिर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

spot_img

Latest articles

घर बैठे ऐसे करें SIR डेटा चेक, नाम कटने का डर होगा खत्म

Check your SIR Data from Home : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची (Voter...

बोकारो स्टील प्लांट के GM दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Bokaro Steel Plant GM Arrested on rape Charges : बोकारो स्टील प्लांट के एक...

नशे में युवक ने किया बुजुर्ग के सिर पर टांगी से वार

Elderly man Attacked with a Sickle on his Head : लातेहार जिले के महुआडांड़...

खबरें और भी हैं...

घर बैठे ऐसे करें SIR डेटा चेक, नाम कटने का डर होगा खत्म

Check your SIR Data from Home : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची (Voter...

बोकारो स्टील प्लांट के GM दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Bokaro Steel Plant GM Arrested on rape Charges : बोकारो स्टील प्लांट के एक...