झारखंड

मांडर उपचुनाव : कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने किया नामांकन

उन्होंने कमरा नंबर जी-10 में नामांकन दाखिल किया

रांची:  मांडर उप चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) और महागठबंधन की उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने गुरुवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, पूर्व विधानसभा सदस्य बंधु तिर्की सहित कई कांग्रेस नेता (Congress Leader) मौजूद रहे।

शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Neha Tirkey) गुरुवार दोपहर रांची समाहरणालय पहुंची। उन्होंने कमरा नंबर जी-10 में नामांकन दाखिल किया।

इस दौरान कांग्रेस की महिला जनप्रतिनिधियों ने भी मांडर प्रत्याशी के समर्थन में एकजुटता दिखाई।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित प्रदेश के कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

23 जून को मतदान की तिथि है

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है।

उम्मीदवार (Candidate) को क्षेत्र की जनता का पूरा समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के साथ नाइंसाफी हुई है, उसका जवाब अब चुनाव में क्षेत्र की जनता कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत के साथ देगी।

उल्लेखनीय है कि बंधु तिर्की की सदस्यता खत्म हो जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। 23 जून को मांडर विधानसभा का उप चुनाव होना है।

छह जून तक उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं। सात जून को स्क्रूटनी (Scrutiny) की जायेगी। 9 जून तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे।

23 जून को मतदान की तिथि है। 26 जून को मतगणना की जायेगी। 28 जून को निर्वाचन संपन्न हो जायेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker