झारखंड

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया रुक्का डैम का निरीक्षण, प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश

मौके पर ठाकुर ने कहा कि किसी कीमत पर जनहित से समझौता नहीं किया जा सकता है

रांची: राज्य के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बुधवार को रुक्का डैम वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया।

इस दौरान वहां काम कर रही एजेंसी एपीसीएल, अहमदाबाद के काम में गंभीर अनियमितता को देखते हुए उन्होंने जमकर फटकार लगायी।

इसके साथ ही ठाकुर ने संबंधित अधिकारियों को उक्त एजेंसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश भी दिया। मौके पर ठाकुर ने कहा कि किसी कीमत पर जनहित से समझौता नहीं किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि एजेंसी एपीसीएल, अहमदाबाद को रुका डैम से पानी का ट्रिटमेंट कर उसे शहर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने का काम दिया गया है।

लगभग छह माह पूर्व इस एजेंसी ने वाटर सप्लाई का कार्य शुरू किया है। इसके लिए उक्त एजेंसी को चार रुपये प्रति लीटर के दर से सरकार द्वारा भुगतान किया जाना है।

गर्मी बढ़ते ही वाटर सप्लाई सिस्टम पूरी तरह से धाराशायी हो जाएगी

पेयजल आपूर्ति विभाग से काम आवंटित होने के बाद से लगातार यह एजेंसी अपने काम में विफल साबित हो रही है।

पब्लिक को न तो शुद्ध पानी उपलब्ध हो पा रहा है और न ही वाटर सप्लाई सिस्टम के ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम ही ठीक तरीके से हो पा रहा है।

दो दिन पूर्व भी राजधानी की लगभग दो लाख आबादी को पेयजल सप्लाई नहीं हो पाई है। कमोबेश अलग-अलग इलाकों में आए दिन ऐसी ही समस्या आ रही है।

यदि यही हाल रहा तो गर्मी बढ़ते ही वाटर सप्लाई सिस्टम पूरी तरह से धाराशायी हो जाएगी।

इस संबंध में अलग-अलग माध्यमों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आज विभागीय मंत्री ने डैम का औचक निरीक्षण किया और हरएक चीज को स्वयं गंभीरता से देखा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker