नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने किया लाइट हाउस प्रोजेक्ट की प्रगति का निरीक्षण

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने गुरुवार को लाइट हाउस प्रोजेक्ट परियोजना के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत नगर निगम के द्वारा धुर्वा स्थित आनी में लाइट हाउस प्रोजेक्ट परियोजना का कार्य प्रगति पर है।

नगर आयुक्त के द्वारा लाइट हाउस प्रोजेक्ट के आवासों की लॉटरी कराने के लिए प्राप्त सभी आवेदन की बिन्दुवार सूची तैयार करने का निर्देश दिया।

इसमें पेंडिंग आवेदन, रिजेक्टेड आवेदन आदि शामिल हैं। उक्त सूची को विभिन्न पब्लिक फोरम जैसे वेबसाइट, सोशल मीडिया इत्यादि में भी प्रदर्शित करने का निर्देश दिया।

छह माह के अन्दर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया

इससे लॉटरी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया जा सके। सूची के आलोक में नागरिकों से आपत्तियों भी प्राप्त करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

नगर आयुक्त के द्वारा कार्य के धीमी गति पर एजेंसी से पृच्छा की गई जिसपर एजेंसी के प्रतिनिधि के द्वारा कहा गया कि वर्तमान में बालू की किल्लत होने के कारण कार्य की गति धीमी हो गई है

। नगर आयुक्त ने एजेंसी के प्रतिनिधियों को छह माह के अन्दर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

Share This Article