रांची: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) में गुरुवार को सीबीआई ने 34वें नेशनल गेम्स में हुए घोटाले को लेकर छापेमारी की है।
यह कार्रवाई झारखंड के तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की के दो आवासों पर की गई है। बंधु के मोरहाबादी और बनहाैरा वाले आवास समेत सीबीआई ने देशभर के 18 ठिकानों पर कार्रवाई की है।
सीबीआई पटना टीम की यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई, जब झारखंड में पहले से मनी लाउंड्रिंग मामले में राज्य के अधिकारी और उनके साथ लाइजिंग करने वाले लोग फंसे हुए हैं।
बंधु तिर्की इस समय दिल्ली में बैठे हुए हैं
सूत्रों के अनुसार सीबीआई दिल्ली हेडक्वार्टर से मिले निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की जा रही है।
खेल घोटाले से जुड़े बंधु तिर्की के अलावा अन्य आरोपियों के ठिकानों पर कार्रवाई हुई है। आय से अधिक संपत्ति मामले में अपनी विधायकी गंवा चुके बंधु तिर्की इस समय दिल्ली में बैठे हुए हैं।