नक्सली प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी की तबीयत बिगड़ी, RIMS में भर्ती

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो के सचिव और एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस उर्फ किशन दा की पत्नी शीला मरांडी (Sheela Marandi)  की तबीयत बिगड़ गयी है। इसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती किया गया है।

उनके शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी है। उनका इलाज रिम्स के मेडिसिन विभाग के डॉ सीबी शर्मा की देखरेख में चल रहा है।

इस बाबत रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेन्द्र बिरूआ ने बुधवार को बताया कि शीला हांसदा को रिम्स में भर्ती किया गया है।

उनका इलाज मेडिसिन विभाग के डॉ सीबी शर्मा की देखरेख में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शीला डायबिटीज और हाइपरटेंशन की समस्या से भी पीड़ित हैं। उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से रिम्स में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को प्रशांत की तलाश थी…

उल्लेखनीय है कि बीते 12 नवंबर को ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो के सचिव और एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस उर्फ किशन दा, उनकी पत्नी शीला मराण्डी उर्फ शीला दी, बिरेन्द्र हांसदा उर्फ जितेन्द्र, राजू टुडू उर्फ निखिल उर्फ बाजु, कृष्णा बाहदा उर्फ हेवेन और गुरुचरण बोदरा को गिरफ्तार किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

सरायकेला जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया था। सांसद सुनील महतो का हत्या सहित 50 से अधिक मामलों में प्रशांत की तलाश पुलिस को थी।

Share This Article