झारखंड

निधि खरे ने कुपोषण उपचार एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण

केंद्र सरकार के लिए उपभोक्ता संरक्षण सबसे ऊपर है।

रांची: केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण की प्रथम मुख्य आयुक्त और केंद्रीय उपभोक्ता मामलों की अपर सचिव निधि खरे रविवार को दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंची। इस दौरान उन्होंने मांडर के कुपोषण उपचार एवं आगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया।

उन्होंने सुदूर इलाकों में जाकर उन योजनाओं की गहन पड़ताल की जो लोगों के जीवन स्तर में बदलाव के वाहक बनेंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के लिए उपभोक्ता संरक्षण सबसे ऊपर है। चाहे कोई भी कंपनी हो, अगर वह उपभोक्ता हितों के साथ खिलवाड़ करती है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाल के दिनों में ऐसी ही कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

हम किसी भी कंपनी के खिलाफ नहीं हैं। उन्हें व्यापार करने की पूरी छूट है , लेकिन हमारे लिए उपभोक्ता हित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता हितों से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। अगर हमें शिकायत मिलेगी तो हम हर हाल में समाधान निकालने की कोशिश करेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker