रांची: पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वकील के माध्यम से उन्हें एक नोटिस भेजा है।
राय ने मंगलवार को कहा कि नोटिस की मियाद परसों दोपहर में ख़त्म हो जायेगी। नोटिस इस लायक़ नहीं है कि इसका जवाब दिया जाय। नोटिस की मियाद ख़त्म होते ही मंत्री मुझ पर मुक़दमा करने का साहस करें। मैं मुक़दमा की प्रतीक्षा करूंगा।