झारखंड

निकम्मी सरकार की वजह से पिछले 22 घंटे से यात्री रोपवे में हवा में लटके हुए है: रघुवर दास

सरकार का कोई भी प्रतिनिधि सुबह तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचा

रांची: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड की निकम्मी और निष्क्रिय सरकार के कारण देवघर में पिछले 22 घंटे से यात्री रोपवे में हवा में लटके हुए हैं। सरकार का कोई भी प्रतिनिधि सुबह तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचा।

उन्होंने सोमवार को कहा कि न तो आपदा मंत्री और न ही पर्यटन मंत्री, जो इसी क्षेत्र से आते हैं एवं कल देवघर में ही थे। इससे यह दिखाता है कि घटना को लेकर हेमंत सरकार कितनी गंभीर है।

उन्होंने कहा कि कल शाम को घटना होने के बाद एनडीआरएफ को लगाया गया था, लेकिन कल ही समझ में आ गया था की सेना की मदद के बिना इसमें बचाव और राहत कार्य चलाना संभव नहीं है।

सेना के जवान हमारे सभी यात्रियों को सकुशल बचा लेंगे

सरकार ने लोगों के जान की परवाह नहीं की और सेना को तत्काल नहीं बुलाया। त्वरित निर्णय नहीं लेने की क्षमता का नतीजा हुआ कि रातभर यात्री हवा में लटके रहे।

उन्होंने कहा कि आज लोगों और मीडिया के दबाव में सरकार ने सेना को बुलाया। इसके बाद राहत और बचाव कार्य में तेजी आई।

यह बहुत ही चिंता की बात है। देश के गृहमंत्री अमित शाह पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि सेना के जवान हमारे सभी यात्रियों को सकुशल बचा लेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker