झारखंड

रांची में रामनवमी पर पुलिस अलर्ट, निकाला रोड शो

रोड शो मोरहाबादी मैदान से शुरू हुआ, जिसमें 200 से अधिक पुलिस की गाड़ियां शामिल हुई

रांची: रामनवमी पर रांची पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। रांची में शांति व्यवस्था बहाली के लिए पुलिस ने शुक्रवार को रोड शो निकाला।

रोड शो मोरहाबादी मैदान से शुरू हुआ, जिसमें 200 से अधिक पुलिस की गाड़ियां शामिल हुई।

इसमें टाइगर मोबाइल, पीसीआर, सभी थाना के प्रभारी, सभी डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे। राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में आम लोगों ने रोड शो का स्वागत भी किया।

सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि रामनवमी के दौरान शांति व्यवस्था की बहाली को लेकर रोड शो मोरहाबादी मैदान से शुरू हुआ।

रामनवमी के दौरान शांति व्यवस्था की बहाली को लेकर रोड शो मोरहाबादी मैदान से शुरू हुआ

रोड शो बरियातू रोड, रातू रोड चौक, अरगोड़ा, बिरसा चौक, धुर्वा, रिंग रोड, तिलता चौक, पिस्का मोड़ , कांके रोड, चांदनी चौक, हॉटलिप्स चौक, बड़गाई, बूटी मोड़, सुजाता चौक के बाद अलबर्ट एक्का चौक पर समाप्त हुआ।

रोड शो के माध्यम से रांची पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था बरकरार रखने और पर्व को आपसी सौहार्द से मनाने की अपील की। पुलिस ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर है।

किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। शांति व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

एसएसपी ने लोगों से अपील की कि पर्व के अवसर पर किसी भी प्रकार के भामक सूचना, फोटो, वीडियो एवं धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें।

किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें, एवं किसी भी अफवाह पर तुरंत अपने नजदीकी थाने को सूचित करें।

सामाजिक सौहार्द्र बनाये रखें तथा असामाजिक रूप से किसी भी प्रकार के समाज को ठेस पहुंचाने वाले संगीत/गाने का प्रयोग न करें, जिससे सामाजिक सौहार्द्र बिगड़े।

उन्होंने रांची वासियों से अपील है कि समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस की सहयोग करें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker