रघुवर दास ने बेटे और करीबियों को टाटा समूह की कंपनियों में नौकरी दिलाई: सुप्रियो भट्टाचार्य

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghuvar Das) के बयान पर पलटवार किया है।

पलटवार करते हुए झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रघुवर दास ने बेटे और करीबियों को टाटा समूह की कंपनियों में नौकरी दिलाया है।

भट्टाचार्य मंगलवार को बरियातू स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यही नहीं सीएम के प्रेस सलाहकार को रघुवर दास की सरकार ने स्टोन क्रशर का लाइसेंस दिया था। भट्टाचार्य ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर प्रेसवार्ता के दौरान कई गंभीर आरोप लगाया है।

Share This Article