रांची: DC छवि रंजन और SSP सुरेंद्र झा ने प्रकृति पर्व सरहुल काे लेकर शनिवार काे सिरम टाेली स्थित सरना स्थल में हुई बैठक में शामिल हुए।
इस दाैरान उन्होंने केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों की मांगाें काे सुना। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरहुल काे लेकर विधि-व्यवस्था बनाने में पूरी तरह सहयोग करेगा।
सभी सरना स्थल की सफाई कराई जाएगी
जबकि, नगर निगम के सहयोग से सभी सरना स्थल की सफाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरहुल जुलूस निकालने पर फिलहाल राेक है।
सरकार से जुलूस निकालने की अनुमति मिलने पर सरना समिति के साथ समन्वय स्थापित कर जिला प्रशासन काम करेगा।
महोत्सव काे सफल बनाने में प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगा। एसएसपी ने कहा कि सरहुल के माैके पर ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था काे लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों काे स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया जाएगा। माैके पर एसडीअाे दीपक दुबे सहित अन्य अधिकारी व समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।