रांची: रामनवमी महोत्सव (Ram Navami Festival) पर रांची के सभी 180 अखाड़ों में महावीरी झंडा लगाया गया।
श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष अशोक पुरोहित ने मंगलवार को बताया कि रांची में 180 अखाड़ा है। सभी अखाड़ों में महावीरी झंडा लगाया गया।
उन्होंने कहा कि रात में सभी अखाड़ा के लोग अपर बाजार महावीर चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचेंगे।
वहां पर भक्तों की ओर से अपने-अपने झंडों और अस्त्र, शस्त्र की पूजा-अर्चना कर खेल का प्रदर्शन करेंगे।
जहां पर आये हुए सभी अखाड़ेधारियों का स्वागत श्री महावीर मंडल रामनवमी श्रृंगार समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों की ओर से किया जायेगा।
इसके बाद वहां से सभी अखाड़ेधारी अपने-अपने अखाड़ों की और लौट जायेंगे। कोरोना काल की वजह से पिछले दो साल से मंगलवारी जुलूस नहीं निकल पाया था लेकिन इस बार जुलूस निकाला जायेगा।
10 अप्रैल को रामनवमी धूमधाम से रामनवमी की शोभायात्रा निकालने की तैयारी
दूसरी ओर प्रथम मंगलवारी को बरियातू शिव दुर्गा मंदिर बिजली ऑफिस के पास में महावीर झंडा खड़ा किया गया।
इस वर्ष 10 अप्रैल को रामनवमी धूमधाम से रामनवमी की शोभायात्रा निकालने की तैयारी अखाड़ा में शुरू कर दी गई है।
मंगलवार को बरियातू शिव दुर्गा मंदिर बिजली ऑफिस के पास प्रथम मंगलवार को ढोल, नगारा के साथ झंडे को खड़ा किया गया और प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर महावीर मंडल बरियातू के राजकिशोर, प्रकाश चंद्र सिन्हा, सुनील शर्मा, देवराज सिंह, नवेंदु उपाध्याय, निधिकांत निपुण पांडे, चंद्र शेखर मिश्रा, सौरभ मिश्रा, शिवम मिश्रा, संजीत कुमार, मुकेश ठाकुर,मोहित कुमार, शुभम कुमार, पवन कुमार, प्रवीण कुमार, गणेश राय सहित कई लोग उपस्थित थे।