रांची: रांची के खलारी थाना क्षेत्र के राय साइडिंग कॉलोनी में आक्रोशित लोगों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग बंद करा दिया।
सोमवार को आक्रोशित लोगों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग पर रोक लगा दिया। कॉलोनी में संचालित आरसीएम रेलवे साइडिंग से बहुत ज्यादा उड़ती धूल से लोग परेशान थे।
धूल पर पानी छिड़काव के लिए कई बार मांग की गई लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया। परेशान होकर कॉलोनी में रहने वालों ने सोमवार को कोयला ढुलाई का काम बंद करा दिया।
कोयला ट्रांसपोर्टिंग रोके जाने के बाद सड़क के दोनों ओर कोयला लदे डंपर की लंबी लाइन लग गई।
रेलवे साइडिंग सहित ट्रांसपोर्टिंग रोड पर नियमित पानी का छिड़काव करना है लेकिन छिड़काव नहीं किया जाता है और इस वजह से धूल उड़ता रहता है। कॉलोनी में रहने वाले लोग धूल की वजह से कारण सांस की बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं।
लोगों ने ट्रांसपोर्टिंग कार्य बंद कराया था
कोयला ढुलाई रोके जाने की सूचना मिलने के बाद साइडिंग प्रबंधन की ओर से पानी का टैंकर मंगवाया गया। इसके बाद पानी का छिड़काव किया गया।
पानी का छिड़काव हो जाने के बाद कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम शुरू हो पाया। इसके बाद आक्रोशित लोग अपने अपने घरों में चले गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि धूल की वजह से लोगों ने ट्रांसपोर्टिंग कार्य बंद कराया था। पानी के छिड़काव के बाद कार्य शुरू कर दिया गया।