रांची उपायुक्त ने हस्तांतरित भूमि पर विधि-व्यवस्था को लेकर की बैठक

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने मंगलवार को विभिन्न सरकारी एजेंसी, पब्लिक सेक्टर यूनिट, शैक्षणिक संस्थानों के भूमि हस्तांतरण पर विधि-व्यवस्था समस्या के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की।

बैठक के दौरान सेना, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, आईआईआईटी के लिए अधिग्रहित भूमि के म्यूटेशन एवं हस्तांतरित भूमि पर विधि व्यवस्था से संबंधित समस्या की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान सेना के अधिकारियों द्वारा पीपीटी के माध्यम से भूमि से संबंधित समस्या की विस्तृत जानकारी दी गई।

सभी मामलों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उपायुक्त अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को जरूरी कई दिशा निर्देश दिए।

कुछ मामलों में उन्होंने संबंधित सीओ और सेना के अधिकारियों को साथ बैठक करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

सेना के लिए अधिग्रहित जमीन पर अतिक्रमण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में सेंट्रल यूनिवर्सिटी और आईआईआईटी के प्रतिनिधियों द्वारा अधिग्रहित जमीन से संबंधित समस्या की जानकारी दी गई। इसपर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

समाहरणालय में आयोजित बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी , अपर समाहर्ता, एलआरडीसी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, संबंधित सरकारी एजेंसी, पीएसयू एवं शैक्षणिक संस्थान के प्रतिनिधि सहित संबंधित अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article