Latest Newsझारखंडरांची उपायुक्त ने की जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक

रांची उपायुक्त ने की जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: रांची जिला में अवैध उत्खनन के रोकथाम के लिए उपायुक्त छवि रंजन (Deputy Commissioner Chhavi Ranjan) ने पदाधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

शुक्रवार को जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अवैध उत्खनन न हो, सूचना मिलने पर कड़ी कार्रवाई करें।

समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में आरक्षी अधीक्षक (ग्रामीण), वन प्रमंडल पदधिकारी रांची, अनुमण्डल पदाधिकारी रांची सदर, अनुमण्डल पदाधिकारी बुण्डू, अपर समाहर्त्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

जिला में अवैध उत्खनन की मॉनिटरिंग के लिए बनाई गयी कमेटी ने 12 चेकपोस्ट चिन्हित किये हैं, जहां से अवैध उत्खनन की आशंका है।

कमेटी में दो अनुमंडल पदाधिकारी, चार डीएसपी और माइनिंग ऑफिसर हैं। इस सभी चेक पोस्ट पर 24 घंटे मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

छवि रंजन ने कहा कि सभी चेक पोस्ट पर 24 घंटे मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात है कि नहीं इसकी रिपोर्ट दें। छवि रंजन ने कहा कि जिला में किसी भी परिस्थिति में अवैध उत्खनन ना हो।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर सख्त कार्रवाई करें।

उन्होंने बालू के अवैध उत्खनन सहित क्रशर और ईंट भट्ठों के प्रदूषण, बिजली कनेक्शन इत्यादि की जांच के सख्त निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि टीम बनाकर छापेमारी करें। सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि संबंधित थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करें।

जिला में चिन्हित किये गये 12 चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को अवैध उत्खनन के रोकथाम और कार्रवाई से संबंधित ट्रेनिंग भी दी गयी। इन्हें चालान की जांच और कार्रवाई से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं के बारे में विस्तार से बताया गया।

spot_img

Latest articles

लालू से आठ महीने बाद दिल्ली में मिले तेज प्रताप यादव, कोर्ट में तेजस्वी से भी सामना हुआ, लेकिन कोई बात नहीं हुई

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी...

करोड़ों साल की भूगर्भीय हलचल का साक्ष्य छुपा है झारखंड की चट्टानों में : डॉ नीतीश प्रियदर्शी

रांची : झारखंड की चट्टानों में करोड़ों वर्षों में हुई भूगर्भीय हलचल का साक्ष्य...

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया अशोक लेलैंड के वाहन संयंत्र का उद्घाटन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन के लिए...

खबरें और भी हैं...

करोड़ों साल की भूगर्भीय हलचल का साक्ष्य छुपा है झारखंड की चट्टानों में : डॉ नीतीश प्रियदर्शी

रांची : झारखंड की चट्टानों में करोड़ों वर्षों में हुई भूगर्भीय हलचल का साक्ष्य...