रांची: मेकॉन का दो दिवसीय ”वोकल फ़ॉर लोकल” कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ।
इस्पात महिला विकास सहयोग समिति ने दो दिवसीय ”वोकल फ़ॉर लोकल” कार्यक्रम का आयोजन 30 व 31 मार्च को रांची के मेकॉन कम्यूनिटी हॉल में किया।
महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
मेकॉन के सीएमडी सलिल कुमार ने लकी कूपन निकाला
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर इस्पात महिला विकास सहयोग समिति की संरक्षक आभा कुमार, रानी जुनेजा, सोनी वर्मा, शालिनी अग्रवाल और गिरजा केडिया भी उपस्थित रहीं।
उद्यमियों ने तरह-तरह के स्टाल लगाए, इसमें क्राफ्ट और जैविक उद्यान से उत्पन्न किये गए फल एवं सब्जियों के स्टाल भी थे।
31 मार्च को मेकॉन के सीएमडी सलिल कुमार ने लकी कूपन निकाला। इस दौरान मेकॉन के निदेशक वित्त आरएच जुनेजा, निदेशक वाणिज्यिक संजय कुमार वर्मा, निदेशक तकनीकी अरुण कुमार अग्रवाल एवं सीईओ यूके केडिया भी उपस्थित थे।