रांची: रांची के सामाजिक कार्यकर्ता आर्यन दुदवानी के कैंसर से उपचार के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से तीन लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
यह जानकारी मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा जारी किए गए पत्र से मिली। आर्यन जनवरी 2022 से ही कैंसर से जूझ रहे हैं।
इसकी सूचना मिलने पर रांची के सांसद संजय सेठ ने पहल की और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इनके बेहतर उपचार के लिए सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है
इनके आग्रह के आलोक में प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से तीन लाख की स्वीकृति प्रदान की, जो आर्यन के उपचार में खर्च किए जाएंगे।
वर्तमान समय में आर्यन का उपचार टाटा कैंसर हॉस्पिटल, कोलकाता में हो रहा है।
सांसद ने कहा कि आर्यन ने कोरोना काल में समाज सेवा की एक मिसाल पेश की है। उस भयावह दौर में भी रांची के नागरिकों की मदद की, वह अविस्मरणीय है।
उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। आर्यन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। सांसद ने इस सहायता राशि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया।