रांची: रांची के रिम्स अस्पताल में सोमवार रात से जारी इंटरनेट मंगलवार सुबह तक ठप है। इसके बाद से मरीजों का रजिस्ट्रेशन का काम ठप हो गया है।
जांच के लिए कैश काउंटर से पर्ची काटने का काम भी बंद कर दिया गया।
सुबह जब ओपीडी में डॉक्टर से लोग दिखाने पहुंचे तो इंटरनेट ठप होने की बात कही गई। इसके बाद उनका सब्र जवाब दे गया और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। काफी देर के बाद इंटरनेट जब आया तो मरीजों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया।
उल्लेखनीय है कि रिम्स में आए दिन इंटरनेट फेल होने की समस्या सामने आ रही है। इस वजह से मरीजों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है।
रिम्स प्रबंधन सिस्टम को दुरुस्त करने को लेकर कोई इंतजाम नहीं कर रहा है और न ही इमरजेंसी के लिए कोई आप्शन तलाश रहा है।