रांची: केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की (Ajay Tirkey)की अध्यक्षता में गुरुवार को केंद्रीय सरना स्थल में बैठक हुई। अजय तिर्की ने कहा कि बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई है।
उन्होंने बताया कि लगभग चार करोड़ 98 लाख की लागत से सरना स्थल का सुंदरीकरण एवं स्वागत मंच और उसके ऊपर भवन निर्माण का कार्य किया जाना है।
बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा की गयी। तिर्की ने कहा कि युवा सरना समिति सिरोम टोली के कार्यकारी अध्यक्ष जिन बातों को प्रेस मीडिया के सामने बयान दिया है उसका मैं समर्थन करता हूं।
विवाह का संपन्न स्थानीय पाहन के द्वारा इसी भवन में संपन्न किया जाएगा
सरना स्थल पर झारखंड सरकार के द्वारा सुंदरीकरण योजना से आदिवासी समाज के लिए बहुउद्देशीय योजनाओं का आगाज होगा एवं आदिवासी समाज आने वाले दिनों में इससे लाभान्वित भी होंगे।
इस भवन में आदिवासी समाज से संबंधित बहुत सारी पारंपरिक वेशभूषा वाद्य यंत्र एवं संस्कृति को बचाने के लिए पहल की जाएगी।
आदिवासी समाज में सरना विवाह का भी आयोजन किया जाएगा। विवाह का संपन्न स्थानीय पाहन के द्वारा इसी भवन में संपन्न किया जाएगा।
बैठक में रोहित हंस, अनिता हंस, मुन्ना उरांव, राहुल तिर्की, छोटू आदिवासी, नवनीत उरांव आदि मौजूद थे।