रांची: रांची के स्टेशन रोड में सामान देने में देरी करने पर युवक ने दुकानदार को रॉड से मार गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस संबंध में घायल मनोज कुमार सिंह ने डोरंडा मनीटोला निवासी फैजल अहमद के विरुद्ध चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार चुटिया कृष्णापुरी निवासी मनोज कुमार सिंह स्टेशन रोड स्थित ओवरब्रिज के पास दुकान लगाते है।
मंगलवार की सुबह भी 4.30 बजे उन्होंने अपनी दुकान लगाई। इसी दौरान फैजल अहमद अपनी स्कूटी से उनकी दुकान पर आया और कुछ सामान मांगा।
घटना के बाद स्थानीय लोग भी चुटिया थाना पहुंच गए
दुकान पर भीड़ होने की वजह से मनोज को उसे समान देने में कुछ देर हो गई। इसी बात पर फैजल उनके साथ मारपीट करने लगा।
उसने रॉड से मनोज के सिर पर वार कर दिया। मनोज का सिर फट गया। यह देख आसपास के लोग वहां जुट गए और फैजल को पकड़ उसकी पिटाई शुरू कर दी।
फिर उसे चुटिया पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में जानकारी मिली की फैजल का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी जेल जा चुका है।
वहीं स्थानीय लोगो ने घायल मनोज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद स्थानीय लोग भी चुटिया थाना पहुंच गए।