हजारीबाग में 26-27 मई को होगी प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक: दीपक प्रकाश

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश (Deepak prakash) ने बताया कि 27 और 28 मई को दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक हजारीबाग में होगी।

27 मई को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें बैठक की रूपरेखा,राज्य के मुद्दे,राजनीतिक प्रस्ताव के प्रारूप ,आगामी सांगठनिक कार्यक्रम पर पदाधिकारियों के बीच चर्चा होगी।

उन्होंने कहा कि 28 मई को कार्यसमिति बैठक के विधिवत उद्घाटन के बाद अध्यक्षीय भाषण, प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के उद्बोधन,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी और प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के मार्गदर्शन होगा।

इसी के तहत बैठक आयोजित की गई है

पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया मुख्यअतिथि के रूप में कार्यसमिति में मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद राजधानी से बाहर पहली फिजिकल कार्यसमिति की बैठक होगी।

उल्लेखनीय है कि जयपुर में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद सभी प्रदेशों में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक होगी। इसी के तहत बैठक आयोजित की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article