रांची: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर गठबंधन सरकार में कांग्रेस के साथ झामुमो और राजद कार्यकर्ताओं की भी भागीदारी सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है।
दूबे ने कहा कि रविवार को मेल के द्वारा उन्हें पत्र भेजा गया है और पांच अप्रैल को वह दिल्ली जाकर राहुल गांधी को पत्र सौपेंगे।
उन्होंने कहा कि पत्र मिशन 2024 को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और झारखंड में गठित यूपीए गठबंधन सरकार में आम कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के संबंध में है।
पत्र में लिखा है कि राज्य में अभी विभिन्न बोर्ड-निगम, आयोग और न्यायाधिकरण में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और सदस्यों के पद रिक्त पड़े है।
इन पदों के रिक्त रहने से विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी कामकाज पर भी असर पड़ रहा है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है।
गठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा तथा राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि सरकार में उनकी भी भागीदारी सुनिश्चित होगी।
इसलिए पार्टी और गठबंधन कार्यकर्ताओं की यह अपेक्षा है कि सभी की इच्छा को पूरा करने को लेकर पहल करेंगे।