झारखंड

राज्य सरकार जनविरोधी कार्यों का बना रही रिकॉर्ड: संजय सेठ

होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि सीधे-सीधे जनता के दोहन के लिए ही प्रतीत होता है

रांची: रांची के सांसद संजय सेठ (MP Sanjay Seth) ने कहा कि राज्य सरकार जनविरोधी कार्यों का एक रिकॉर्ड बना रही है।

यह सरकार अब होल्डिंग टैक्स के नाम पर जनता का शोषण करना चाह रही है। होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि सीधे-सीधे जनता के दोहन के लिए ही प्रतीत होता है।

सांसद ने गुरुवार को कहा कि जिस तरह से होल्डिंग टैक्स में मनमाने तरीके से वृद्धि की गई है, यह कहीं से भी न्याय संगत नहीं है।

बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की तरफ ध्यान देना चाहिए

एक तो कोरोना की मार से लोग अभी तक उबरे नहीं है। कई तरह की समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं। ऊपर से इस कदर होल्डिंग टैक्स की वृद्धि समझ से परे है।

उन्होंने कहा कि सरकार को बिना किसी लाग लपेट के बढ़े हुए इस होल्डिंग टैक्स को वापस लेना चाहिए। पहले रांची नगर निगम क्षेत्र में बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की तरफ ध्यान देना चाहिए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker