रांची: झारखंड में रामनवमी पर अब रात दस बजे तक शोभायात्रा निकाली जा सकेगी। विभिन्न संगठनों की मांग को संज्ञान में लेते हुए सरकार ने शोभायात्रा निकालने का समय बढ़ाने का निर्णय लिया है।
आपदा प्रबंधन विभाग शुक्रवार को इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगा। इन्हीं दिशा-निर्देशों के आधार पर शोभायात्रा निकलेगी। पहले यह सीमा शाम छह बजे तक तय ही थी।
सरकार के इस फैसले से राज्य में महारामनवमी पर अष्टमी के दिन झांकी और शृंगार के आयोजन को लेकर राम भक्तों के बीच बनी असमंजस की स्थिति अब दूर हो गई है।
कोविड 19 को लेकर रांची में दो साल तक रामनवमी और इससे जुड़े आयोजन पूरी तरह से बंद थे।
इस बार सरकार से आयोजन की अनुमति तो मिली, पर शाम छह बजे के बाद जुलूस का आयोजन नहीं करने के आदेश से असमंजस की स्थिति बन गई थी।
पूर्व में रांची की कई कमेटी ने सीएम , राज्यपाल, डीजीपी के अलावा उपायुक्त एवं एसएसपी को ज्ञापन सौंप कर मसले पर फिर से विचार करने का आग्रह किया था।