रांची: रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय कुमार मिश्र (Sanjay Kumar Mishra) ने कहा कि बाल सुरक्षा के प्रति मीडिया को संवेदनशील बनाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि आज जिस तरह बच्चों पर शोषण हो रहे हैं उसे कम करने के लिए और लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए मीडिया की अहम भूमिका है।
लेकिन आज की मीडिया बच्चों की सुरक्षा पर कम और अपने मार्केटिंग पर ज्यादा कार्य कर रहा है। इससे बचने की जरूरत है।
मिश्रा शनिवार को प्रेस क्लब रांची में आयोजित एक दिवसीय संवेदनशील उन्मुखीकरण कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
समाज के विकास में मीडिया की अहम भूमिका है
उन्होंने कहा कि वह कभी भी यह नहीं सोच रहे हैं कि इससे बच्चों की मानसिक स्थिति पर क्या प्रभाव पड़ रहा है । सिर्फ अपनी टीआरपी के लिए कार्य करने की ओर अग्रसर हैं।
ऐसी परिस्थिति में मीडिया के बंधुओं को भी संवेदनशील बनने की आवश्यकता है।
यह कार्यशाला बाल कल्याण संघ एक्विजिशन एवं 86 झारखंड चैप्टर के द्वारा आयोजित किया गया था।
कार्यशाला का विषय पर्यटन स्थल में बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण था। मिश्र ने कहा कि समाज के विकास में मीडिया की अहम भूमिका है ।
इस अवसर पर बाल कल्याण संघ के उपाध्यक्ष अभिजीत घोष ने कहा कि बच्चों पर हो रहे शोषण को रोकने के लिए मैं काफी वर्षो से कार्य कर रहा हूं।
हमने माइनिंग क्षेत्र को एक मॉडल भी बनाया है। इसे देखने की जरूरत है। बच्चे हमारे भविष्य के निर्माता है और उनकी सुरक्षा करना हम सभी की जवाबदेही है।