बुढ़मू में अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त, मामला दर्ज

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: बुढ़मू में अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। अंचलाधिकारी शंकर कुमार विद्यार्थी ने बुधवार को बताया कि अवैध रूप से बालू ले जा रहे तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना के सुपुर्द कर दिया गया है और मामला दर्ज कराया गया है।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र की नदियों से अवैध रूप से बालू उठाव कर लाया जाता है।

सूचना पर छापेमारी कर बुढ़मू गांव के पास से तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।

Share This Article