रांची: रांची में तेज हवा के साथ लगातार हो रही बारिश (Rain) से कई सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं। इस वजह से सड़क पर आवागमन ठप (Traffic halt) हो गया है।
बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रांची विश्वविद्यालय कैंपस (Ranchi University Campus) से पेड़ टूटकर सड़क पर आ गया है। जबकि बरियातू रोड में सुविधा सुपर मार्ट के पास भी सड़क पर पेड़ गिरने से सड़क ब्लॉक है।
धुर्वा में शर्मा रोड में पेड़ गिरने से आवागमन ठप है। Morabadi Ground में भी कई पेड़ तेज हवा के चलते गिर गए हैं।
हवाई यातायात पर भी पड़ा इसका असर
वहीं दूसरी ओर इस वजह से राजधानी के कई इलाकों में बिजली नहीं है। कोकर, बरियातू, हरमू, हिनू, लालपुर सहित अन्य स्थानों पर बिजली नहीं है।
हवाई यातायात (Air traffic) पर भी इसका असर पड़ा है। कोलकाता से रांची आने वाली इंडिगो की फ्लाइट (Indigo flight) रद्द कर दी गई है।