सरना धर्म कोड की मांग को लेकर दिल्ली पहुंच रहे आदिवासी नेता

0
30
Advertisement

रांची: अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद की ओर से सरना धर्म कोड की मांग को लेकर 25 अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया है।

इस धरना में शामिल होने के लिए परिषद के लोग दिल्ली पहुंच रहे हैं। यह जानकारी शनिवार को परिषद के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमशाही मुंडा ने दी।

उन्होंने बताया कि अभी तक 20 से अधिक आदिवासी नेता झारखंड से दिल्ली पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही कई लोग आने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि इसमें देशभर से आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे। झारखंड से सैकड़ों लोग इस धरना में शामिल होंगे।