झारखंड

रांची में गैस एजेंसी के स्टाफ से लूट मामले में दो गिरफ्तार

रांची: रांची के कांके थाना पुलिस ने देवी गैस एजेंसी (Devi Gas Agency) के कर्मी पिंटू शर्मा से हुई लूट का खुलासा करते हुए दो अपराधियों (Criminals) को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से लूट में इस्तेमाल किया गया एक देशी पिस्टल, पांच गोली, एक बाइक, दो मोबाइल, लूट के बैग सहित 18 हजार रुपये और घटना के समय पहना हुआ कपड़ा बरामद किया गया है।

ग्रामीण SP Naushad Alam ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कांके के सेमरटोली निवासी सूरज कुमार राम और रितेश गाड़ी शामिल हैं।

थाना प्रभारी बृज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया

उन्होंने बताया कि बीते 30 अगस्त को कांके के सेमरटोली मैदान (Semartoli Ground) के पास सिलिंडर गैस का वितरण कर रहे कर्मी से पिस्टल सटाकर एक लाख 20 हजार 823 रुपया बैग सहित लूट लिया गया था। बैग में कुछ कागजात और एक मोबाइल फोन भी था।

SP ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कांके थाना प्रभारी बृज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

टीम ने तकनीकी सहयोग और अनुसंधान के क्रम में घटना में शामिल दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया। छापेमारी टीम (Raid team) में दिलेश्वर कुमार, अभिजीत रंजन, वैभव सिंह, राजू कुमार एरिक लकड़ा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker