Homeझारखंडजब पूजा सिंघल पर फरियादी ने लगाया था आरोप, जनसंवाद में कहा...

जब पूजा सिंघल पर फरियादी ने लगाया था आरोप, जनसंवाद में कहा था- अधिकारी मांगते हैं पैसा, कहते हैं रांची वाली मैडम को भी पहुंचाना पड़ता है

spot_img

रांची: पूजा सिंघल के दामन भ्रष्टाचार के कारण दागदार हो गए हैं। ऐसा पहले भी हो चुका है।

जब झारखंड में रघुवर दास के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार थी। उस वक्त रघुवर दास लगभग हर सप्ताह सूचना भवन में जनसंवाद का आयोजन किया करते थे। उस दरमियान फरियादी अपनी गुहार लेकर उनके सामने आते थे।

जब पूजा सिंघल पर फरियादी ने लगाया था आरोप, जनसंवाद में कहा था- अधिकारी मांगते हैं पैसा, कहते हैं रांची वाली मैडम को भी पहुंचाना पड़ता है

पूजा सिंघल शर्म से भर गईं थीं

पूजा सिंघल जब कृषि विभाग की सचिव हुआ करती थी। तब एक घटना घटी उस वक्त पूजा सिंघल शर्म से भर गई।

दरअसल एक दिन धनबाद से एक फरियादी अपनी फरियाद लेकर आया था। उसने बताया कि धनबाद मार्केटिंग बोर्ड में उसकी एक दुकान है।

अधिकारी उससे पैसे मांगता है, कहते है कि पैसा ऊपर तक जाता है पैसा। रांची में कोई मैडम हैं पूजा सिंघल, उनको भी पैसा पहुंचाना पड़ता है।

यह संयोग था कि पूजा सिंघल उस फरियादी के एकदम बगल में उस वक्त बैठी हुईं थीं। उस वक़्त पूजा सिंघल उस समय कृषि विभाग की सचिव थीं।

जब उस बुर्जुग ने अपनी बातें रखी तो पूरा रूम हसी-ठहाके से गूंज उठा। थोड़ी देर के लिए रघुवर दास भी शांत हो गए थे। पूजा सिंघल शर्म से जमीन की तरफ इस कदर देख रही थीं, मानों की धरती फट गई हो और वह उसमें समा जायेंगी।

झारखंड की सीनियर अधिकारी हैं पूजा सिंघल

बता दें कि सिंघल 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं और पहले खूंटी जिले में डीसी के रूप में तैनात थीं।

यह मामला झारखंड के जूनियर अभियंता राम बिनोद प्रसाद सिन्हा के खिलाफ 2020 में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पीएमएलए के तहत दर्ज मामले से जुड़ा है।

पूजा सिंघल झारखंड की सीनियर अधिकारी हैं। वर्तमान में उनके पास उद्योग सचिव और खान सचिव का प्रभार है।

इसके अलावा पूजा सिंघल झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी ) की चेयरमैन भी हैं। बता दें कि पूजा सिंघल इससे पहले भी बीजेपी की सरकार में कृषि सचिव के पद पर तैनात थीं। पूजा मनरेगा घोटाले के वक्त खूंटी में डीसी पद पर तैनात थीं।

spot_img

Latest articles

25 से 28 अक्टूबर तक बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम

Bank Holiday: अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम बाकी है, तो...

रांची के सिरमटोली चौक तक कनेक्टिंग फ्लाइओवर का 6 पिलर लगभग रेडी

Ranchi News: रांची के कनेक्टिंग फ्लाइओवर प्रोजेक्ट में अच्छी प्रोग्रेस हो रही है। योगदा...

छठ पूजा में रांची-पटना ट्रेनों में कन्फर्म टिकट का संकट, वेटिंग लिस्ट लंबी

India Railway News: छठ पूजा के लिए बिहार जाने वालों की मुसीबत बढ़ गई...

खबरें और भी हैं...

25 से 28 अक्टूबर तक बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम

Bank Holiday: अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम बाकी है, तो...

रांची के सिरमटोली चौक तक कनेक्टिंग फ्लाइओवर का 6 पिलर लगभग रेडी

Ranchi News: रांची के कनेक्टिंग फ्लाइओवर प्रोजेक्ट में अच्छी प्रोग्रेस हो रही है। योगदा...