रांची में यहां बाइक को आग लगाने के मामले में 11 नामजद सहित 200 अज्ञात पर FIR

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची के लोआर बाजार थाना क्षेत्र के कर्बला चौक के समीप दो गुटो में हुई मारपीट और बाइक जलाने के मामले में FIR दर्ज की गयी है।

पुलिस ने इस मामले में 11 नामजद सहित लगभग 200 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

बताया गया कि आठ अप्रैल की रात तीन युवकों से मारपीट की सूचना पर पीसीआर-24 की टीम मौके पर पहुंची थी।

मौके पर पहुंची पीसीआर की टीम ने उपद्रवियों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया।

उपद्रवियों ने इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की थी

इसी बीच मौका देख तीनों युवक जान बचाते हुए भाग निकले। पुलिस की टीम ने उपद्रवियों के कब्जे से बाइक मुक्त करानी चाही, लेकिन उपद्रवी पुलिस के सामने ही बाइक को घसीटते हुए थोड़ी दूर ले गये और आग के हवाले कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उपद्रवियों ने इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की।

पीसीआर 24 में तैनात एएसआइ योगेश्वर उरांव के बयान पर लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

इसमें शाहिद कुरैशी, मो कैफ, शाहबाज, सिघाना, अरबाज, शाहिद, छोटी, बबलू, बन्ना, तन्नू और मो कैफ के अलावे 150 से 200 अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है। सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि मामले में FIR दर्ज की गयी है।

Share This Article