रांची: मैट्रिक और इंटर परीक्षा-2022 (Matric and Inter Exam-2022) के प्राप्तांक से असंतुष्ट परीक्षार्थी स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन ऑनलाइन जमा किया जाएगा।
मैट्रिक के परीक्षार्थी के लिए प्रति विषय 450 रुपये व इंटर के परीक्षार्थी के लिए 750 रुपये शुल्क रखा गया है। स्टूडेंट्स के पास अपना आवेदन जमा करने के लिए आज आखरी मौका है।
कोई प्रश्न बिना मूल्यांकन का रह गया हो तो उसका मूल्यांकन किया जायेगा
कोरोना के वजह से 2022 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा दो चरण में ली गई थी। परीक्षार्थी केवल दूसरे चरण की कॉपी की स्क्रूटनी (Scrutiny) के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं।
JAC दिशा-निर्देश के अनुसार स्क्रूटनी में मूल्यांकित प्रश्नों का पुनर्मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। स्क्रूटनी में अगर कोई प्रश्न बिना मूल्यांकन का रह गया हो तो उसका मूल्यांकन किया जायेगा।
विस्तृत जानकारी के लिए परिक्षार्थी जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।