मंत्री चम्पई सोरेन ने 130 करोड़ की सिंचाई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

0
17
Advertisement

सरायकेला: राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने स्वर्णरेखा परियोजना की ओर से जिले के गम्हरिया प्रखंड के गांजिया में लगभग 130 करोड़ की सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया।

विदित है कि स्वर्णरेखा परियोजना की ओर से गंजिया में निर्मित बराज के दोनों कैनाल से करीब 3700 हेक्टेयर खेतों में पानी भेजा जाएगा।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस योजना से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। गंजिया बराज के दाएं और बाएं कैनल में नौ पंचायतों के करीब 46 मौजा के किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

गैंगरौली के किसान लाभान्वित होंगे

इससे कुनाबेड़ा, यसपुर, जयकान, बाना, नुआगढ़, डूडरा, केंदमुड़ी, इटागढ़, गैंगरौली के किसान लाभान्वित होंगे। साथ ही इस परियोजना से सीतारामपुर जलाशय को भी पाइपलाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा, ताकि पेयजल की कमी को भी दूर किया जा सके।

इस मौके पर स्वर्णरेखा परियोजना के कई पदाधिकारी समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।