झारखंड

सरायकेला में रेलवे ट्रैक से ट्रांसफार्मर चोरी करने के आरोप में चार गिरफ्तार

विराज टूडू मिथिलेश के स्क्रैप टाल में मुंशी का काम करता है

सरायकेला: चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत पढ़ने वाले सीनी-कांड्रा और सीनी- गम्हरिया सेक्शन में ट्रैक के किनारे लगाए गए विद्युत ट्रांसफार्मर की चोरी के मामले में रेलवे की विशेष टीम ने सोमवार को अपराध नियंत्रण और उद्भेदन दस्ता ने चोरी करने वाले चार चोरों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार चोरों में गम्हरिया निवासी सुमन्तो तांती, चामटू महाली, सर्वेश झा तथा विराज टुडे शामिल है। इस मामले में चोरी का सामान खरीदने वाले स्क्रैप टाल संचालक मिथिलेश पोद्दार फरार चल रहा है।

गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर टीम ने कांड्रा-सीनी रोड स्थित मिथिलेश पोद्धार के स्क्रैप टाल से चोरी का सामान बरामद किया है।

गिरफ्तार चोरों को सीनी पोस्ट को सौंप दिया गया है

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों इन दोनों सेक्शन से चोरों द्वारा करीब डेढ़ लाख रुपए की दो ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली गई थी।

उक्त चोरी की घटना के बाद सीनियर कमांडेंट ओंकार सिंह के द्वारा एक टीम का गठन कर विशेष निर्देश दिया गया था, जिसके बाद छापेमारी कर टीम ने चारों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के क्रम में टीम को जानकारी मिली कि वे सभी चोरी का सामान मिथिलेश पोद्दार को बेचते थे।

विराज टूडू मिथिलेश के स्क्रैप टाल में मुंशी का काम करता है। उसने चोरी का सामान दस हजार रुपए में मिथिलेश को बेचा है।

बताया गया है कि मिथिलेश के भाई अखिलेश के खिलाफ पूर्व में आरपीएफ थाना में रेलवे की संपत्ति के खरीद-बिक्री का मामला दर्ज है। तब से वह फरार चल रहा है। गिरफ्तार चोरों को सीनी पोस्ट को सौंप दिया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker