झारखंड

झामुमो विधायक दशरथ गागराई की पत्नी को जिला परिषद चुनाव में मिली हार

सावित्री बानरा ने 3900 मतों से हराया है

सरायकेला: कभी पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) को खरसावां के चुनावी अखाड़े में मात देकर सुर्खियां बने झामुमो के विधायक दशरथ गागराई एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि, इसकी वजह बिल्कुल विपरीत है।

हाल ही में भाजपा के कार्यकर्ताओं को पीटकर चर्चाओं में आए दशरथ गागराई उर्फ कृष्णा गागराई की पत्नी बसंती गागराई (Basanti Gagrai) जिला परिषद का चुनाव भारी अंतर से हार गई हैं। उन्हें सावित्री बानरा ने 3900 मतों से हराया है।

जनता का वोट नहीं मिल पाने के कारण वह चुनाव हार गई

उल्लेखनीय है कि जिले के खरसावां के झामुमो विधायक दशरथ गागराई की पत्नी खरसावां जिला परिषद की उम्मीदवार थी लेकिन चुनाव में जनता का वोट (Vote) नहीं मिल पाने के कारण वह चुनाव हार गई हैं।

एक जनप्रतिनिधि की पत्नी का इतने वोटों से हारना दशरथ गागराई की भी बड़ी हार मानी जा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker