रांची SSP को स्कूल की बच्चियों ने बांधी राखी

0
23
Advertisement

रांची: रांची SSP कौशल किशोर (Kaushal Kishore) को जेके हैप्पी फिट स्कूल के बच्चों ने राखी बांधी एवं रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। मौके पर स्कूल के बच्चे और शिक्षिका उपस्थित थे।

बच्चियों (Girls) ने अपने छोटे-छोचे हाथों से SSP को राखी बांधी, SSP ने इस मौके पर बच्चियों को आर्शिवाद दिया।

SSP ने कहा बहनों और भाइयों का यह त्यौहार रिश्तों की मजबूती प्रदान करता है और हर भाई अपनी बहन की सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्प है।