झारखंड

सिमडेगा में दवा विक्रेताओं की मनमानी पर प्रशासन का लगाम नहीं!, MRP से ज्यादा में बेच रहे Medicine

सिमडेगा : सिमडेगा में दवा विक्रेताओं (Drug dealers) की मनमानी बढ़ती ही जा रही है। एक तरफ जहां दवा दुकानों में खुली लूट मची हुई है, वहीं दूसरी तरफ इस मामले जिला प्रशासन सब कुछ जानते हुए मूकदर्शक की भूमिका में है। ऐसी मनमानी Simdega के शहरी इलाकों की अमूमन सभी दुकानों में सामने आ रही है।

इससे लोग काफी परेशान हैं। दवा विक्रेता ग्राहकों से मनमाने दाम वसूल रहे हैं। कहीं  Print rate तो कहीं इससे भी ज्यादा कीमत ग्राहकों से वसूली जा रही है। ऐसी शिकायतें लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिल रही हैं।

गड़बड़झाला : शहर में एक ही ड्रग लाइसेंस से चल रही हैं दवा की कई दुकानें

खबर यह भी है कि सिमडेगा में कई दुकानें एक ही ड्रग लाइसेंस से चल रही हैं। ड्रग इंस्पेक्टरों का टोटा होने की वजह से इसका सत्यापन नहीं हो पाता है।

इसका भरपूर फायदा दवा दुकानदार (Drug dealer) उठा रहे हैं। मगर इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। बताया जाता है कि सिमडेगा शहर में ऐसी मनमानी काफी लंबे समय से बदस्तूर जारी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker