सिमडेगा: डायन बिसाही के मामले (Witchcraft Cases) में पाहन के साथ मारपीट (Fight with Pahan) करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
भुजाली और लाठी डंडे से किया हमला
घायल पाहन तेवारी (Injured Pahan Tewari) का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी हेम किशोर गुप्ता ने बताया कि पाहन तेवारी कंडुलना पर भुजाली और लाठी डंडे से हमला करने के आरोपी क्लेमेंट कंडुलना, टी कंडुलना और मिलन कंडुलना को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।