सिमडेगा: सदर थाना में अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में रमजान, रामनवमी, सरहुल पर को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.
सरहुल के अवसर पर सलडेगा सरना स्थल से जुलूस निकाली जाएगी जो प्रिंस चौक, महावीर चौक होते हुए नीचे बाजार पेट्रोल पंप तक जाएगी.
इसके बाद जुलूस मुख्य पथों से गुजरते हुए पानी टंकी के निकट सरना स्थल पहुंचेगी. यहां पर कार्यक्रम का विधिवत रूप से समापन किया जाएगा.
रामनवमी जुलूस एवं सरहुल जुलूस के दौरान बिजली काटने का निर्णय किया गया. चैती दुर्गा पूजा ठाकुर टोली और सलडेगा में होगी. विसर्जन शोभा यात्रा 11 अप्रैल को निकाली जाएगी.
बैठक में मुख्य रूप से नगर परिषद के अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, बीडीओ अजय कुमार रजक, सीओ प्रताप मिंज, इंस्पेक्टर दयानंद कुमार के अलावा शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.